1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. “विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप” रैंकिंग मे भारत बना नंबर वन, यहां देखें पूरी लिस्ट…

“विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप” रैंकिंग मे भारत बना नंबर वन, यहां देखें पूरी लिस्ट…

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: निहाल राठौर

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में किसी भी दूसरे खेल के मुकाबले क्रिकेट के दीवानों की संख्या ज्यादा है। खासतौर से भारत में क्रिकेट को काफी एहमियत दी जाती है।

हाल ही में अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए तीसरे टेस्ट के पहले दो दिनों में ही इंग्लैंड पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत ने टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा दिया है। यह मुकाबला गुलाबी गेंद से खेला गया था, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया।

चेन्नई में इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद 69.7 प्रतिशत अंकों के साथ भारत दूसरे स्थान पर था, तब न्यूजीलैंड नंबर वन पर था। अब भारत 71 प्रतिशत अंकों के साथ न्यूजीलैंड को पछाड़ कर पहले स्थान पर आ गया है। वहीं न्यूजीलैंड 70 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है। इस रेस मे ऑस्ट्रेलिया भी ज्यादा पीछे नही है, 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान को पकड़े रखा है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...