1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. प्रदेश में मरीजों की संख्या 3000 पार, देहरादून में 3 महीने बाद खुली मस्जिदें

प्रदेश में मरीजों की संख्या 3000 पार, देहरादून में 3 महीने बाद खुली मस्जिदें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
प्रदेश में मरीजों की संख्या 3000 पार, देहरादून में 3 महीने बाद खुली मस्जिदें

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। आपको बता दे कि कल भी प्रदेश में 64 नए मामले सामने आये है और इन नए मामलों के साथ ही प्रदेश में मरीजों की संख्या 3000 को पार कर गयी है।

अल्मोड़ा में आठ, बागेश्वर में तीन, चमोली, चंपावत और हरिद्वार में दो-दो मरीज संक्रमित मिले हैं। वहीं, देहरादून में 21, नैनीताल में 13, पिथौरागढ़ में एक और ऊधमिसंह नगर में 12 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

प्रदेश में मरीजों की संख्या 3048 हो गई है। अब तक प्रदेश में 2481 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी भी 498 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 42 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं देहरादून में लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद मस्जिदें अनलॉक-2 के तहत शुक्रवार को आम लोगों के लिए खोली गईं।

धर्मगुरुओं की अपील पर समुदाय के लोगों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा की। जमीन पर दूरी बनाकर बैठकर ही नमाज पढ़ी गई। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...