1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. विजय शंकर के अब यह भारतीय गेंदबाज भी हुआ बोल्ड, सात फेरो के बंधन में बंधा

विजय शंकर के अब यह भारतीय गेंदबाज भी हुआ बोल्ड, सात फेरो के बंधन में बंधा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
विजय शंकर के अब यह भारतीय गेंदबाज भी हुआ बोल्ड, सात फेरो के बंधन में बंधा

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का पिछले कुछ समय से शादी का सिलसिला चल रहा है। हाल ही में टीम के मिस्ट्री गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपनी मंगेतर से शादी रचाई थी। तो वहीं भरतीय टीम के नये ऑलराउंडर विजय शंकर ने भी विधि-विधान से अपने परिवार की पसंद की हुई लड़की से शादी की। इस कड़ी में भारतीय टीम के एक और नये तेज गेंदबाज शामिल हो गये हैं, वह तेज गेंदबाज हैं, जयदेव उनादकट। उनादकट मंगलवार को अपनी मंगेतर रिनी के साथ शादी के बंदन में बंध गये।

आपको बता दें कि उनादकट ने पिछले साल मार्च के महीने में सगाई की थी। उनादकट की मंगेतर रिनी पेशे से वकील हैं। मंगलवार को गुजरात के आणंद शहर में शादी समारोह मधुबन रिसोर्ट में रखा गया। इस समारोह में ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए बल्कि सिर्फ करीबी लोगों को ही इनवाइट किया गया।

उनादकट के क्रिकेट करियर की बात करें तो आईपीएल के गेंदबाजी बादशाह माने जाते हैं। उनादकट ने आईपीएल में 73 मैच खेले हैं। जिसमें 77.47 की औसत से 77 विकेट अपने नाम किये हैं। उनादकट बायें हाथ के एक ऐसे तेज गेंदबाज हैं। जिनके नाम दो बार पांच विकेटलेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस समय उनादकट राजस्थान की टीम का हिस्सा हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...