1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. टीजीटी पीजीटी के कुल 15508 शिक्षकों की भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन रद्द

टीजीटी पीजीटी के कुल 15508 शिक्षकों की भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन रद्द

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
टीजीटी पीजीटी के कुल 15508 शिक्षकों की भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन रद्द

टीजीटी पीजीटी के कुल 15508 शिक्षकों की भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन रद्द

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ने प्रदेश में टीजीटी पीजीटी के कुल 15508 शिक्षकों की भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन रद्द कर दिया है।

टीजीटी जीव विज्ञान को इस नोटिफिकेशन से बाहर करने से भी विधिक अड़चन आ रही थी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने इस नोटिफिकेशन को रद्द करने का फैसला लिया।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने प्रदेश के सहायता प्राप्त स्कूलों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 29 अक्टूबर 2020 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसमें प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक टीजीटी के 12913 और प्रवक्ता पीजीटी के 2595 पद सहित कुल 15508 पदों को को शामिल किया गया था।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2020 थी. इसमें पहली बार आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग ईडब्ल्यूएस को 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान भी किया गया था।

संजय सिंह के मामले में 28 अगस्त के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते महाधिवक्ता ने 13 नवंबर 2020 को अपनी विधिक राय दी थी कि एक ही संवर्ग की एक ही लिखित परीक्षा में तदर्थ शिक्षक एवं फ्रेश अभ्यर्थियों के लिए अंक देने के दो भिन्न-भिन्न मापदंड नहीं अपनाए जा सकते।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...