1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. लगातार चौथे दिन एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है, पढ़िए आकंड़े

लगातार चौथे दिन एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है, पढ़िए आकंड़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लगातार चौथे दिन एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है, पढ़िए आकंड़े

{ हरिद्वार से रिजवान की रिपोर्ट }

उत्तराखंड के लिए लगातार चार दिनों से राहत की खबर आ रही है। दरअसल आज कोरोना का कोई भी मरीज राज्य में नहीं मिला है जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।

स्वास्थ्य विभाग को हल्द्वानी और ऋषिकेश एम्स से मिली सभी 93 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। वहीं, सात मरीज ठीक हो चुके हैं और 35 मरीज पॉजिटिव हैं।

वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में कोरोना संक्रमण से लड़ रही पुलिस का मुस्लिम समुदाय के लोगो ने फूलो से स्वागत किया।

एसएसपी हरिद्वार और पुलिस फोर्स का उत्साह वर्धन करने के लिए पुष्प वर्षा की और फूलो की माला देकर अभिनंदन किया।

इस मौके पर एसएसपी हरिद्वार ने मुस्लिम समुदाय के लोगो को सोशल डिस्टेंस के बारे में जानकारी दी। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पुलिस दिन रात ड्यूटी कर रही है और इस जंग में पुलिस सड़कों पर है ताकि जनता सुरक्षित रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...