1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्‍तर रेलवे के कारखानों ने एक दिन में रिकॉर्ड 1005 कवरआल का निर्माण किया

उत्‍तर रेलवे के कारखानों ने एक दिन में रिकॉर्ड 1005 कवरआल का निर्माण किया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्‍तर रेलवे के कारखानों ने एक दिन में रिकॉर्ड 1005 कवरआल का निर्माण किया

{ सतीश संगम की रिपोर्ट }

कोरोना के खिलाफ जंग में उत्‍तर रेलवे के सभी मंडल और कारखाने दिन-रात अथक प्रयास कर रहे हैं ।

इन प्रयासों के अंतर्गत उत्‍तर रेलवे के कारखानों में आज 6480 कवरआल का निर्माण किया गया है । इसके साथ ही एक दिन में रिकॉर्ड 1005 कवरआल का निर्माण किया ।

कवरआल के निर्माण के अलावा उत्‍तर रेलवे के कारखाने मास्‍क, सेनिटाइजर का निर्माण करने के साथ-साथ रेल डिब्‍बों को आइसोलेशन वार्डों में बदलने का कार्य भी कर रहे हैं ।

आज दिनांक 24.04.2020 तक उत्‍तर रेलवे के कारखानों में 41794 मास्‍क, 5482 लीटर सेनिटाइजर का निर्माण करने के साथ-साथ 540 रेल डिब्‍बों को आइसोलेशन वार्डों में तब्दील किया है ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...