{ सतीश संगम की रिपोर्ट }
कोरोना के खिलाफ जंग में उत्तर रेलवे के सभी मंडल और कारखाने दिन-रात अथक प्रयास कर रहे हैं ।
इन प्रयासों के अंतर्गत उत्तर रेलवे के कारखानों में आज 6480 कवरआल का निर्माण किया गया है । इसके साथ ही एक दिन में रिकॉर्ड 1005 कवरआल का निर्माण किया ।
कवरआल के निर्माण के अलावा उत्तर रेलवे के कारखाने मास्क, सेनिटाइजर का निर्माण करने के साथ-साथ रेल डिब्बों को आइसोलेशन वार्डों में बदलने का कार्य भी कर रहे हैं ।
आज दिनांक 24.04.2020 तक उत्तर रेलवे के कारखानों में 41794 मास्क, 5482 लीटर सेनिटाइजर का निर्माण करने के साथ-साथ 540 रेल डिब्बों को आइसोलेशन वार्डों में तब्दील किया है ।