चुनावी माहौल में एक अनोखा घटनाक्रम देखने को मिला। मध्य प्रदेश के बैतूल के रानीपुर में निवास करने वाले सुभाष बारस्कर ने गुरुवार को किसान स्वतंत्र पार्टी से अपना नामांकन पत्र जमा किया।
इसके लिए उन्हें 12500 रुपये की जमानत राशि जमा करनी थी, जिसमें से उन्होंने 9200 रुपये के सिक्के पॉलीथिन में लेकर पहुंचा। बचे हुए 3300 रुपये को नोटों में जमा किया। इस अनोखे इंतजाम ने चुनावी अधिकारियों को भी हैरान कर दिया।
सुभाष, जो मजदूरी करते हैं और घर में थोड़ी सी खेती भी करते हैं, नामांकन जमा करने के लिए इस अनोखे तरीके का सहारा लिया। उनके पास जमानत राशि नहीं थी, इसलिए उन्होंने लोगों से सहायता मांगी और जमानत राशि इकट्ठा की।
इसके पहले सुभाष ने घोड़ाडोंगरी विधानसभा से चुनाव लड़ा है और अपनी बाइक से ही प्रचार करते हैं। सुभाष ने बताया, किसान का बेटा हूं। हमारे आदिवासी क्षेत्र में बहुत सारी समस्याएं हैं। बिजली की समस्या है, इसी को लेकर चुनाव लड़ रहा हूं। पंचायत का विधानसभा और अब लोकसभा का चुनाव लड़ रहा हूं।