नोकिया ने भारत में 2800mAh की बैटरी के साथ Nokia C1 के अपग्रेडेड वर्जन Nokia C2 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को एंड्रॉयड 9 पाई, गूगल असिस्टेंट, दमदार कैमरा और प्रोसेसर मिलेगा है। हालांकि, कंपनी ने नोकिया सी2 की भारत में लॉन्चिंग को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
बात अगर Nokia C2 की कीमत की करे तो कंपनी ने अभी तक इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। यूजर्स को उम्मीद हैं कि इस फोन की कीमत को बजट रेंज में रखा जाएगा। तो वहीं Nokia C2 के फीचर्स की बात करें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ इस फोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया है।
तो वहीं बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में 1 जीबी रैम +16 जीबी स्टोरेज और क्वाड-कोर Unisoc दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के फ्रंट और बैक में पांच मेगापिक्सल का कैमरा मिला है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।