1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा: CEO रितु माहेश्वरी ने सार्वजनिक शौचालय का किया शिलान्यास

नोएडा: CEO रितु माहेश्वरी ने सार्वजनिक शौचालय का किया शिलान्यास

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
नोएडा: CEO रितु माहेश्वरी ने सार्वजनिक शौचालय का किया शिलान्यास

(नोएडा से संवाददाता प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट)

नोएडा में शुक्रवार को प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने सार्वजनिक शौचालय के निर्माण का शिलान्यास किया। यह शौचालय सेक्टर 32 की नर्सरी में बनाया जाएगा। दरअसल प्राधिकरण की साइट्स पर काम करने वाले कर्मचारियों की लंबे समय से मांग थी कि, साइट पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाए।

इसी कड़ी में इस पहले सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास किया गया है। वहीं प्राधिकरण की सभी साइटों पर शौचालयों का निर्माण किया जाएगा ताकि वहां काम करने वाले कर्मचारियों को असुविधा ना हो। कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग सभी अधिकारी और एम ईए के महासचिव, ओएसडी, और आईपी महाप्रबंधक भी शामिल हुए।

साथ ही एक साइट ऑफिस का भी निर्माण किया जा रहा है। ताकी खराब मौसम में विभाग के सामान को सुरक्षित रखा जा सके। अथॉरिटी की सीईओ रितु महेश्वरी का प्रयास है की नोएडा के सभी सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक टॉयलेट्स बनाए जाए ताकि आम जनता को सुविधा के साथ- साथ शहर में स्वच्छता भी रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...