1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. 4 दिसंबर से अगले 48 घंटों के लिए पूरी तरह फ्री रहेगा नेटफ्लिक्स

4 दिसंबर से अगले 48 घंटों के लिए पूरी तरह फ्री रहेगा नेटफ्लिक्स

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
4 दिसंबर से अगले 48 घंटों के लिए पूरी तरह फ्री रहेगा नेटफ्लिक्स

Free Netflix Subscription: फिल्मी, टीवी शो और वेब सीरीज के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। नेटप्लिक्स के मौजूद यह सारी वीडियो फ्री में देखने का मौका है।

Netflix मौका दे रहे है दो दिन के फ्री सब्सक्रिप्शन हासिल करने का। Netflix ने भारत के लिए StreamFest का ऐलान किया है।

इसके तहत 4 दिसंबर से अगले 48 घंटों के लिए Netflix पूरी तरह फ्री रहेगा। यानी कोई भी यूजर अपने मोबाइल पर यह ऐप डाउनलोड कर फ्री सब्सक्रिप्शन कर सकता है और तमाम सामग्री का नि:शुल्क फायदा उठा सकता है। यह Netflix का प्रमोशनल ऑफर है।

जानिए क्या है Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर
कंपनी के मुताबिक, स्ट्रीमफेस्ट पर शो देखने के लिए यूजर को किसी तरह का भुगतान नहीं करना होगा।
यह ऑफर 30 दिन के फ्री ट्रायल के अलग है, जिसमें भुगतान की जानकारी देना होती है और उसके बाद पहले 30 दिन सभी सेवाएं पूरी तरह फ्री मिलती है।
30 दिन यह अवधि समाप्त होने के बाद ग्राहक के खाते से प्लान के मुताबिक राशि कटना शुरू हो जाती है, लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा।
खास बात यह है कि स्ट्रीमफेस्ट के लिए भारत के यूजर्स के लिए है। यहां ट्रायल सफल होने पर इसके बाकी दुनिया में लागू किया जाएगा।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...