इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. लेकिन अभी भी छात्र सोशल मीडिया पर परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. JEE की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक होनी है. वहीं NEET की परीक्षा 13 सितंबर को कराए जाने की योजना है. कोरोना संकट के बीच परीक्षाएं आयोजित होंगी और परीक्षा में प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा. सरकारी सूत्रों ने बयान जारी कर बताया कि परीक्षा आयोजित करना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और JEE और NEET परीक्षा को स्थगित करने की संभावना नहीं है. साथ ही कहा गया कि परीक्षाएं सभी महामारी मानदंडों को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाएगी. कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. सभी स्टाफ सदस्यों और उम्मीदवारों की चेंकिंग थर्मल स्क्रीनिंग से की जाएगी. अगर किसी भी कर्मचारी और परीक्षार्थी का तापमान सामान्य तापमान से ऊपर होगा तो वो अलग कमरे में परीक्षा देगा. वहीं हर उम्मीदवार को स्वप्रमाणित घोषणा पत्र दिखाना होगा जिसमें लिखा होना चाहिए कि उनमें कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं है. साथ ही वो किसी भी कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में नहीं आया. वहीं ऐसे उम्मीदवारों को जो दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करेंगे उन्हे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय उम्मीदवारों को एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी पर बैठाया जाएगा. इसी के साथ परीक्षकों की कक्षा में घूमने की प्रक्रिया को कम से कम रखा जाएगा. परीक्षा केंद्र में सेंटर की ओर से पानी उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. परीक्षार्थी को खुद पानी की बॉटल लानी होगी. साथ ही मास्क पहनना जरूरी होगा, हाथों में दस्ताने पहनने होंगे. 50 ml का हेंड सैनिटाइजर और परीक्षा से संबंधित डॉक्यूमेंट्स जरूरी होंगे. बता दें नकल रोकने के लिए मेटल डिटेक्टर से छात्रों की जांच की जाएगी. और किसी भी प्रकार की धातु से बने प्रोडेक्ट को अपने साथ नहीं ले जा पाएंगे छात्र. और छात्रों को शौचायल जाने से पहले अनुमति लेनी जरूरी होगी.