रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
मुंबई : बॅालीवुड अभिनेत्री करीना कपूर दूसरी बार मां बन चुकी हैं । करीना अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद भी लाइमलाइट में हैं । फैंस करीना और सैफ के दूसरे बच्चे का चेहरा देखने के लिए बेकरार हैं । साथ ही फैंस नन्हे पटौदी का नाम भी जानना चाहते हैं । हालांकि, सैफ और करीना ने नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है । इसी बीच करीना कपूर के पिता और नन्हें राजकुमार के नाना रणधीर कपूर ने बच्चे के नाम को लेकर खुलासा किया है ।
एक इंटरव्यू के दौरान जब रणधीर कपूर से उनके नाती के नाम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस बारे में जानकारी दी । उनका कहना है कि उनके नाती के जन्म को महज कुछ ही दिन हुए हैं, ऐसे में अभी तक उसका कोई नाम नहीं रखा गया है । रणधीर कपूर ने कहा कि, ‘ये बहुत जल्दी है । अभी तक हमने उसका नाम नहीं सोचा है ।’
बता दें कि करीना कपूर को उनकी डिलीवरी के बाद कैंडी अस्पताल के बाहर पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया था । हालांकि, फैंस नन्हें बच्चे का चेहरा अब तक नहीं देख पाए हैं । मालूम हो कि सैफ और करीना ने अपने पहले बच्चे का नाम तैमूर रखा था, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था । लोगों का कहना था कि सैफ ने क्रूर शासक के नाम पर अपने बेटे का नाम रखा है । वहीं, सैफ ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि शासक का नाम तिमूर था, जबकि उन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा है ।