नाना पाटेकर एक्टिंग शैली की वजह से हिंदी सिनेमा खास जगह बनाई है। फिल्म ‘तिरंगा’, ‘राजनीति’, ‘अपहरण’, ‘मुस्तफा’ जैसी फिल्मों में नाना पाटेकर की दमदार एक्टिंग आज भी लोगों के दिल में बसी है।
मित्र pic.twitter.com/OX2aLe4GVE
— Nana Patekar (@nanagpatekar) October 16, 2020
नाना पाटेकर इन दिनों फिल्मों से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। और वह अकसर अपने फैंस के लिए फोटो और वीडियो के जरिए जुड़े रहते हैं।
https://www.instagram.com/p/CF3zOfjAHHH/
हाल ही में नाना पाटेकर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक चिड़िया की फोटो शेयर की है। इस फोटो में नाना अपनी हथेली पर चिड़िया को बैठाए हुए नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए नाना पाटेकर लिखते हैं- ‘मित्र.’ यह फोटो बेहद प्यारी है।
https://www.instagram.com/p/CEWbYXsAR6G/
नाना पाटेकर की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और सोशल मीडिया यूजर इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने फोटो के नीचे कमेंट करते हुए लिखा- सच्चे इंसान के पास ही होते है ऐसे मित्र।
https://www.instagram.com/p/CD9VrLJAcat/
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- Bollywood का सबसे ईमानदार और सबसे सच्चा कलाकार। जो बिल्कुल हम आम भारतवासियों जैसा है। इस तरह नाना पाटेकर की यह फोटो फैन्स का दिल जीत रही है, और नाना पाटेकर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी हो रही है।