1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में 50 हजारी बदमाश घायल हुआ, पढ़िए

मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में 50 हजारी बदमाश घायल हुआ, पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में 50 हजारी बदमाश घायल हुआ, पढ़िए

{ मुजफ्फरनगर से संजीव की रिपोर्ट }

मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों की उस समय जबरदस्त मुठभेड़ हो गई, जब रात्रि के समय पुलिस द्वारा जानसठ क्षेत्र के गांव सलारपुर के पास गस्त किया जा रहा था।

उसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया। अचानक दोनों बाइक सवार युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और जंगलों के रास्ते से भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षा में फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश प्रवेश उर्फ टाइगर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका एक अन्य साथी जंगलो के रास्ते भागने में कामयाब हो गया।

जिसके लिए पुलिस द्वारा जंगलो में घण्टो कॉम्बिंग की मगर कोई कामयाबी हाथ नही लगी। मुठभेड़ में घायल बदमाश प्रवेश उर्फ टाइगर पर हरियाणा से 50 हजार का इनाम भी घोषित है, जोकि पिछले लगभग 5 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।

प्रवेश उर्फ टाइगर पर दिल्ली , हरियाणा सहित मुज़फ्फरनगर में हिस्ट्रीशीटर सहित लूट, हत्या, डकैती के लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे जनपद के कई थाना क्षेत्रों में दर्ज है। घायल बदमाश प्रवेश उर्फ टाइगर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है।

मामले की जानकारी देते हुए सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि गस्त के दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल आ रही थी। संदिग्ध मोटरसाइकिल थी जिसे वो अचानक से लेकर भागने लगा। जिसका पीछा किया उसके दौरान उसको गोली लगी और ये एक शातिर अपराधी है जो कि इसपर लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे है दिल्ली, हरयाणा ओर मुज़फ्फरनगर में ओर सबसे बड़ी बात है कि हरयाणा पुलिस महानिदेशक द्वारा इसपर 50 हजार का इनाम घोषित है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...