1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. व्हील चेयर पर कोर्ट में पेश हुआ मुख्तार अंसारी, कोर्ट में कहा कि तबियत ठीक नहीं है…

व्हील चेयर पर कोर्ट में पेश हुआ मुख्तार अंसारी, कोर्ट में कहा कि तबियत ठीक नहीं है…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
व्हील चेयर पर कोर्ट में पेश हुआ मुख्तार अंसारी, कोर्ट में कहा कि तबियत ठीक नहीं है…

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

मोहाली(पंजाब)पूर्वांचल का बाहुबली और मोस्ट वांटेड डॉन मुख्तार अंसारी को पंजाब से कभी भी उत्तर प्रदेश लाया जा सकता है। इस वक्त अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च शुक्रवार को पंजाब सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि अंसारी को दो हफ्ते के अंदर यूपी भेजा जाय। जिसके बाद मुख्तार अंसारी को लाने के लिए कयास तेज हो गया है।

बुधवार को अंसारी को बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में मोहाली कोर्ट में पेश किया गया है। खास बात यह है कि अंसारी को यूपी नंबर की एम्बुलेंस से मोहाली कोर्ट में पेश होने के लिए लाया गया। इस दौरान अंसारी व्हील चेयर पर बैठकर कोर्ट में पेश हुआ है। पंजाब सरकार की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि अंसारी पूरी तरह से फिट नहीं है, लिहाजा कोर्ट उसे यूपी न जाने दे। जिरह सुनने के बाद कोर्ट ने अंसारी को वापस रोपड़ जेल भेज दिया। इस मामले की अगली पेशी 12 अप्रैल को होगी।

अंसारी को व्हीलचेयर पर भारी पुलिस बल के साथ पिछले गेट से लाया गया। खास बात यह है कि उसको मीडिया से बचकर यहां लाया गया। किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। आपको बता दें कि अंसारी जनवरी, 2019 से रूपनगर की जिला जेल में बंद हैं।

यूपी पुलिस कई बार अंसारी को साथ ले जाने की मांग कर चुकी है, लेकिन हर बार उसे खाली हाथ ही लौटना पड़ा। हर बार अंसारी की खराब सेहत को वजह बताया गया। इस बार अंसारी की रीढ़ की हड्डी में तकलीफ बताई गई है और उसे हाई लेवल शुगर भी है। मेडिकल बोर्ड के अनुसार इसी वजह से वह लंबा सफर नहीं करता। अंसारी को यूपी लाने के लिए पंजाब और यूपी सरकार में टकराव चल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पंजाब सरकार अंसारी को बचा रही है।

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...