1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. MP News: इंदौर के स्कूली छात्रों ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग के एक साल पूरे होने पर बनाया एस्ट्रोनॉमिकल टेलीस्कोप

MP News: इंदौर के स्कूली छात्रों ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग के एक साल पूरे होने पर बनाया एस्ट्रोनॉमिकल टेलीस्कोप

चंद्रयान-3 का उत्साह तो सभी देशवासियों में है ,इस दौरान एक वर्ष पूरे होने पर इंदौर के सरकारी हाथीपला उर्दू स्कूल की छात्राओं ने चंद्रयान-3 का एक मॉडल बनाया है।

By: Priya Tomar 
Updated:
MP News: इंदौर के स्कूली छात्रों ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग के एक साल पूरे होने पर बनाया एस्ट्रोनॉमिकल टेलीस्कोप

MP News:  चंद्रयान-3 का उत्साह तो सभी देशवासियों में है ,इस दौरान एक वर्ष पूरे होने पर इंदौर के सरकारी हाथीपला उर्दू स्कूल की छात्राओं ने चंद्रयान-3 का एक मॉडल बनाया है।

देशभर में चंद्रयान-3 की लैंडिंग के लिए सभी की नजर इसरो की वेबसाइट सहित हर टीवी चैनल पर लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर चंद्रयान 3 की लैंडिंग के लिए देशभर में जहां लोग सफल लैंडिंग के इंतजार में है वहीं इसकी लैंडिंग से पहले इसे बड़े पर्दे पर हर व्यक्ति को उसका सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।

स्कूली छात्रों ने किया चंद्रयान का मॉडल तैयार

दरअसल, चंद्रयान-3 को एक वर्ष पूरा होने के उपल्क्ष में इंदौर के स्कूली छात्रों ने इस दिन को और भी अधिक यादगार बनाने के लिए ,एक मॉडल को तैयार करने का निर्णय लिया ,जिसकी शुरुआत 14 जुलाई को करते हुए काफी मेहनत के बाद इसे तैयार कर लिया गया।

बायोलॉजी विभाग की शिक्षिका ने छात्रों को किया प्रेरित

आपको बता दें कि इस मॉडल को बनाने के लिए बायोलॉजी विभाग की शिक्षिका अस्मिता चौहान ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए इस काम को करने में पूरी पूरी मदद की है ।

इस दौरान इंदौर के उर्दू सरकारी स्कूल में हाई सेकेंडरी की छात्राओं ने मिलकर एक प्रदर्शनी लगाई है जहां उन्होनें चंद्रयान 3 का पूरा मॉडल तैयार किया।

लॉन्चिंग से पहले मॉडल का स्कूल में किया गया प्रसारण

मॉडल बनाने वाली छात्राओं ने बताया कि यह मॉडल यूट्यूब की मदद से सभी छात्राओं ने तैयार किया है और लॉन्चिंग से पहले इस मॉडल को उन्होंने अपने स्कूल में प्रदर्शन के लिए रखा।

छात्राओं ने यह मॉडल तैयार करने के बाद एक वॉश टावर भी बनाया जहां पर रॉकेट के लिए सिग्नल दिया जा रहा था इसके साथ ही इसको बनाने का उद्देश्य यह है कि लोगों को टावर के जरिए यह दिखाने की कोशिश करना था कि रॉकेट को सिग्नल किस तरह मिलता है और वह किस तरह उड़ान भरता है।

मॉडल को तैयार करने मे अपना योगदान देने वाली छात्राओं में बुशरा अंसारी, इकरा, महेनूर अलीशा,अर्शी ओर आयशा नाम शामिल है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...