मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। छतरपुर जिले के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो चुकी है। बक्सवाहा थाना क्षेत्र के बमोरी चौकी के पास लगभग 50 लोग बाढ़ में फंस गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी फंसे हुए लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। शिवनाथ नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से कान्हा रिजॉर्ट से 4 और धमधा से 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रशासन की सतर्कता और एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई से बड़ी जनहानि टल गई।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 7 जिलों में रेड अलर्ट और 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लगातार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी भी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पूरे प्रदेश में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है, जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है।