रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
अभिनेत्री मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं । मौनी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है । इसी बीच एक बार फिर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है । जिसमें अभिनेत्री प्रेम की निशानी ताज के सामने कमाल का डांस करती नज़र आ रही हैं ।
वीडियो में मौनी ताजमहल के सामने ग्लैमरस अंदाज में नज़र आ रही हैं । वीडियो को मौनी राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है । वीडियो को अभी तक करीब 1,00,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है । मौनी ने वीडियो में पिंक साड़ी में गज़ब का लुक दे रही है । उनकी फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी की हैं । इस दौरान मौनी रॉय का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है।
View this post on Instagram
बात करें मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस जल्द ही वेब सीरीज ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ में अभिनय करने वाली हैं । बता दें कि मौनी काफी समय बाद वेब सीरीज में नज़र आने वाली हैं । जानकारी के मुताबिक, मौनी रॉय स्टारर ये सीरीज थ्रिलर होने वाली है । इसके अलावा मौनी रॉय जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नज़र आएंगी ।मौनी राय इससे पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ में देखा गया था ।