रिपोर्ट: नंदनी तोदी
ग्रेटर नोएडा : देश में एक बार फिर गायों की मौत का मामला सामने आया है। इस बार ये मामला ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से जुड़ा है, जिसके बाद पशु विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल, ओड़िसा के सांसद जब ग्रेटर नोएडा के गौशाले में पहुंचे तब ये मामला सामने आया। उन्होंने आरोप लगाया कि गायों की मौत की वजह भूख, इलाज न मिलना और लापरवाही है।
ये मामला जलपुरा स्थित एक गौशाला का है, हालाँकि इस गौशाले में पहले भी गायों की मौत का माला सामने आया था, लेकिन तब वजह कोई और बतायगे थी। लेकिन इस बार जब सांसद को इस मामले की जानकारी मिली तब वो गौशाला पहुंचे और उन्होंने गौशाला का जायज़ा लिया। उन्होंने वीट कर इसकी जानकारी भी दी है।
यह भी पढ़ें: नाबालिग छात्रा से तीन लोगो ने किया गैंगरेप, विडियो बनाकर मिटाते थे हवश की भूख
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “जलपुरा स्थित @officialGNIDA की गौशाला में आज भारी अव्यवस्था पायी। प्रशासनिक उदासीनता के कारण भुखमरी तथा इलाज के अभाव में गायों की मृत्यु के इस हृदयविदारक प्रकरण का संज्ञान लेने की कृपा करें। @myogiadityanath ji से तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए जाने हेतु आग्रह। ”
जलपुरा स्थित @officialGNIDA की गौशाला में आज भारी अव्यवस्था पायी। प्रशासनिक उदासीनता के कारण भुखमरी तथा इलाज के अभाव में गायों की मृत्यु के इस हृदयविदारक प्रकरण का संज्ञान लेने की कृपा करें।
@myogiadityanath ji से तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए जाने हेतु आग्रह 🙏🏻 pic.twitter.com/kvpF0XMgDf— Anubhav Mohanty (@AnubhavMohanty_) March 25, 2021
उन्होंने अपने ट्वीट में मृत गायो की फोटो भी शेयर की है, और साथ ही उत्तरप्रदेश के सीएम और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से इस मामले पर नज़र डालने का आग्रह किया है।
मामले सामने आने पर पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों की टीम ने गायों को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया। हालाँकि अभी मौत का कारण सामने नहीं आया है।