उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दे कि प्रदेश में सिर्फ 3 दिनों में 570 से अधिक मरीज मिले है।
मंगलवार को प्रदेश में 210 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही अब संक्रमित मरीजों की संख्या 4827 पहुंच गई है।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। आपको बता दें कि आज 85 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं लेकिन अभी भी 1459 एक्टिव केस हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमितों का आंकड़ा 48 सौ पार कर गया है। सक्रिय मामलों की संख्या भी 1500 पहुंचने वाली है।
राज्य में तीन के भीतर 576 कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। इनमें हरिद्वार जिले में 297, देहरादून में 130, ऊधमसिंह नगर जिले में 47 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।