दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.30 करोड़ पार कर गया वहीं मृतकों की संख्या भी 8 लाख से ज्यादा हो गई. कोरोना की चपेट में आए 1.56 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं अमेरिका महामारी की चपेट में आए सबसे प्रभावित देशों में से पहले नंबर पर है. कोरोना ने अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है, इसके चलते देश में बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है. अमेरिका के श्रम मंत्रालय के मुताबिक देशभर में बेरोजगारी भत्ता लाभ पाने वाले लोगों की संख्या में लगातार दो सप्ताह तक गिरावट दिखी लेकिन फिर इसने यह संख्या पार कर दी. पिछले हफ्ते करीब 11 लाख लोगों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया. लगातार दो हफ्ते गिरावट आने के बाद संख्या बढ़ने से इस बात के संकेत मिले हैं कि अभी भी कई कंपनियों में छंटनी हो रही है. नए आंकड़े बताते हैं कि 5 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अर्थव्यवस्था कमजोर है.