1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद: जिला अस्पताल में दो पक्षों में जमकर मारपीट (लाइव) दबंगों ने अस्पताल का एंबुलेंस को भी थोड़ा

मुरादाबाद: जिला अस्पताल में दो पक्षों में जमकर मारपीट (लाइव) दबंगों ने अस्पताल का एंबुलेंस को भी थोड़ा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मुरादाबाद: जिला अस्पताल में दो पक्षों में जमकर मारपीट (लाइव) दबंगों ने अस्पताल का एंबुलेंस को भी थोड़ा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में दो पक्षों में शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों ही पक्षों को पुलिस थाने ले आई और मेडिकल के लिए दोनों पक्षों को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के जान के दुश्मन हो गए और अस्पताल परिषद को जंग का अखाड़ा बना दिया।

दोनों ही पक्षों ने देखते ही देखते एक दूसरे पर लाठी-डंडों से और ईंट पत्थरों से हमला कर दिया और घायलों को लाइक एंबुलेंस को भी तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

 

आपको बता दें कि मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में शराब के पीने को लेकर मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष एक दूसरे के जान के दुश्मन बन गए और दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया। जिसकी जानकारी मिलते ही मझोला पुलिस दोनों ही पक्षों को पुलिस कार्यवाही करने के लिए मेडिकल कराने के लिए दोनों ही पक्षों को सिविल लाइन क्षत्रे के जिला अस्पताल भेज दिया।

जहां दोनों पक्ष अस्पताल में जाकर एक दूसरे के आमने – सामने आ गए। देखते ही देखते अस्पताल परिषद जन के अखाड़े में बदल गया दोनों ही पक्षों के हाथ में जो आया उन्होंने एक दूसरे पर हमला किया और वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है दबंग एक युवक को कितनी बेरहमी से मार रहे हैं।

 

दबंगों ने एक युवक की सिर पर ईंट से हमला किया और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। लेकिन उसके बावजूद भी दबंग लगातार उस पर वार करते रहे। दबंगों को पुलिस का कोई भी खास नहीं है जिसके चलते इतनी बड़ी घटना मुरादाबाद जिला अस्पताल में घटी है।

साथ ही अस्पताल प्रशासन के सुरक्षा के दावों की पोल भी इस वीडियो में खुलती दिख रही है। यह वीडियो एमरजैंसी वर्ल्ड में जाने वाले मुख्य गेट का है। जहां पर हर वक्त सुरक्षा में गार्ड रहते हैं। लेकिन वीडियो में दिख रहा विवाद काफी देर तक होता रहा। लेकिन वहां मौजूद कोई भी सुरक्षाकर्मी नहीं दिखाई दिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...