1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. मोहम्मद सिराज हुए नस्लीय टिप्पणी का शिकार, बीसीसीआई ने कराई शिकायत दर्ज

मोहम्मद सिराज हुए नस्लीय टिप्पणी का शिकार, बीसीसीआई ने कराई शिकायत दर्ज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मोहम्मद सिराज हुए नस्लीय टिप्पणी का शिकार, बीसीसीआई ने कराई शिकायत दर्ज

सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के दो खिलाडियों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ एक दर्शक ने अभद्र व्यव्हार किया और नस्लीय टिप्पणी भी की जिससे ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर घेरे में आ गई है।

दरअसल, सिडनी क्रिकेट मैदान के एक स्टैंड में उपस्थित नशे में धुत एक दर्शक ने मंकी कहा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि – ” बीसीसीआई ने अपने दो खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से नशे में धुत एक दर्शक द्वारा दुर्व्यवहार के बाद आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज की है।

टिप्पणी करने के तुरंत बाद ही भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों, अंपायरों और सुरक्षा अधिकारियों के बीच काफी लंबी चर्चा हुई थी। इसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे भी शामिल थे।

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है ऐसा ही एक वाकया सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही 2007-08 में हुआ था जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी। हुआ यह था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स ने दावा किया था कि हरभजन सिंह ने उन्हें कई बार बंदर कहा था, लेकिन भारतीय ऑफ स्पिनर को इस मामले की सुनवाई के बाद क्लीन चिट मिल गई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...