1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मनरेगा मजदूरों को मिलेगा, सीएम योगी आदित्यनाथ का उपहार

मनरेगा मजदूरों को मिलेगा, सीएम योगी आदित्यनाथ का उपहार

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मनरेगा मजदूरों को मिलेगा, सीएम योगी आदित्यनाथ का उपहार

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाये जा रहे 15 योजनाओं का लाभ मनरेगा मजदूरों को भी देने का निर्णय लिया है। बता दें कि इसका लाभ उन मनरेगा मजदूरों को मिलेगा, जिन्होंने 1 साल में न्यूनतम 90 दिन मनरेगा के तहत काम किया है।

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोरोना संकट के दौरान देश के अन्य राज्यों से वापस लौटे उनके गांव और कस्बे के पास मनरेगा में रोजगार देने की जो मुहिम चलायी गयी, उसको लेकर अब नये साल में यूपी मनरेगा योजना में सबसे अधिक रोजगार मुहैया कराने वाला राज्य बन जायेगा।

आपको बता दें कि विभाग ने तय किया है कि 31 मार्च तक 20 लाख परिवारों को 100 दिन काम देने का लक्ष्य हासिल किया जायेगा। फिलहाल करीब 20 लाख मनरेगा मजदूर विभिन्न कामों में लगे हुए हैं। 31 मार्च तक 90 दिन काम करने वालों की बड़ी संख्या हो जाने की उम्मीद है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...