मेसाचुसेट्स प्रौद्योगिक संस्थान (MIT) के शोधकर्ताओं ने भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ी स्टडी की है। इसके बाद एक रिपोर्ट जारी की गयी है कि जिसमें अनुमान लगाया गया है कि अगर कोई दवाई नहीं मिली तो साल 2021 में रोज़ दो लाख सत्तासी हज़ार मामले सामने आएंगे।
कोरोना के मामले में जो शीर्ष पर देश है उनको लेकर यह स्टडी की गयी है। कहा गया है कि दुनिया में प्रतिदिन 24.9 करोड़ कोरोना संक्रमण के नए मामले होने की आशंका है जबकि मौत का आंकड़ा प्रतिदिन 18 लाख तक जा सकता है।
अमेरिका में प्रतिदिन 95 हजार की उछाल देखी जाएगी और दक्षिण अफ्रीका में 21 हजार प्रतिदिन, ईरान में 17 हजार प्रतिदिन, इंडोनेशिया में 13 हजार प्रतिदिन कोरोना के नए मामले उजागर हो सकते हैं।