Microsoft ने भारत में सरफेस लैपटॉप लाइन-अप को Surface Go 2 और Surface Book 3 के साथ लॉन्च कर दिया है।
माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में Surface Go 2 को सभी यूजर्स के लिए और Surface Book 3 को सिर्फ कमर्शियल बायर्स के लिए पेश किया है।
Microsoft Surface Go 2 और Surface Book 3 को भारत में क्रमश: 42,999 रुपये और 1,56,299 रुपये की कीमत में पेश किया है।
इसके साथ ही इस लैपटॉप में डॉक्यूमेंट और व्हाइटस्क्रीन स्कैन करने के लिए रियर कैमरा दिया है।
यह लैपटॉप Surface Pen के साथ आता है, जिसकी मदद से डायग्राम ड्रॉइंग, डॉक्यूमेंट मार्किंग जैसे काम किए जा सकते हैं।
Microsoft Surface Go 2 लैपटॉप को प्लेटिनिनम, ब्लैक, पॉपी रेड और आइस ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
स्पेसिफिकेशन:-
Microsoft Surface Book 3 को दो स्क्रीन साइज – 13-इंच और 15-इंच में पेश किया गया है।
Surface Book 3 को 15-इंच डिस्प्ले पिछले वर्जन के मुकाबले 50% फास्ट परफॉर्मेंस ऑफर करता है। कंपनी का कहना है कि यह 17.5 घंटे बैटरी लाइफ ऑफर करता है।
माइक्रोसॉफ्ट के नए लैपटॉप को हाई-DPI Pixel Sense Display, ट्रैकपैड, की-बोर्ड और Intel 10th Generation Core CPU के साथ पेश किया गया है।इस लैपटॉप को 32 GB की RAM और NVIDIA GeForce GPU के साथ पेश किया गया है।