इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के तेज़ गेंदबाज़ और मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भारत ही नहीं बल्कि विश्व का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ बताया। माइकल वॉन ने यह बात बुमराह के दिल्ली कैपटिल्स के खिलाफ जबर्दस्त गेंदबाजी के प्रदर्शन के बाद कही।
माइकल वॉन ने कहा, ” मुझे यह कहने में कोई भी जिझक नहीं है कि वह विश्व में इस समय सबसे बेस्ट है। पिछले तीन मैचों में उसने 45 रन देकर 10 विकेट अपने नाम की है। मतलब यह आपको टी20 क्रिकेट में देखने को नहीं मिलता है। मुझे नहीं लगता कि इस बात पर कोई भी बहस करना चाहेगा कि बुमराह इस समय विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। वो इंतजार करते हैं और आखिरी मौके पर गेंद को फेंकते हैं। जिस गेंद पर स्टोयनिस आउट हुए वो बहुत तेज थी, इससे पहले की वो समझ पाते गेंद निकल गई। ”
बुमराह इस सीजन अभी तक खेले 14 मैचों में कुल 27 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और आईपीएल 2020 की पर्पल कैप भी इस समय उनके ही पास मौजूद है। दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में बुमराह ने अपनी जबर्दस्त यॉर्कर से शिखर धवन को दूसरे ही ओवर में चलता किया था।
मुंबई के बोलिंग कोच शेन बॉन्ड ने भी जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की थी।