आज का मुकाबला मुंबई और बैंगलोर के बीच जारी है। मुंबई इंडियंस ने शेख जाएद स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा है। बैंगलोर के लिए पडिक्कल ने शानदार 74 रन की पारी खेली। पडिक्कल ने जोश फिलिप के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 71 रन की पार्टनरशिप की। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर और कीरोन पोलार्ड ने को 1-1 विकेट मिला।
विराट और एबी डिविलियर्स कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखे और विराट 9 व डिविलियर्स 15 रन बनाकर चलते बने। जैसे तैसे बैंगलोर का स्कोर 164 रनों तक पहुंचा और मुंबई को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन बदलाव किए हैं। चोटिल नवदीप सैनी की जगह शिवम दुबे को मौका दिया गया। ओपनर एरॉन फिंच की जगह जोश फिलिप और मोइन अली की जगह डेल स्टेन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।
आज का मैच जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी। दोनों ही टीमों के 14 अंक हैं।