1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ: गलतफहमी में घर चले गए थे कोरोना के नौ संदिग्ध पेशेंट, अधिकांश वापस लौटे!

मेरठ: गलतफहमी में घर चले गए थे कोरोना के नौ संदिग्ध पेशेंट, अधिकांश वापस लौटे!

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ: गलतफहमी में घर चले गए थे कोरोना के नौ संदिग्ध पेशेंट, अधिकांश वापस लौटे!

{ मेरठ से राशिद की रिपोर्ट }

मंगलवार रात करीब नौ बजे मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 12 संदिग्ध मरीजों को सुभारती हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक नौ संदिग्ध मरीज लापता हो गए।

जिनके फरार होने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा था। बुधवार की सुबह सीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने इन मरीजों के फरार होने की बात से इनकार किया।

सीएमओ ने बताया कि शिफ्टिंग के दौरान गलतफहमी के चलते नौ मरीज अपने घर चले गए थे। जिनमें से छह को देर रात वापस बुला लिया गया। इसी के साथ अन्य की तलाश भी जारी है। उन्होंने घटना को मामूली लापरवाही बताते हुए भविष्य में इस तरह की कोई कोताही न बरतने की बात कही।

सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 82 मामले सामने आए हैं। जिनमें से अट्ठारह डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि तीन की मौत हो चुकी है।

मंगलवार को कुल 105 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से सिर्फ एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ ने बताया रजबन निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला के परिजनों की रिपोर्ट बुधवार शाम तक आएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...