मेरठ – बार एसोसिएशन के वर्ष-2020-21 के लिए होने वाले बहुप्रतीक्षित वार्षिक चुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया गया।
आगामी 18 नवंबर को नामांकन पत्र भरे जाएंगे, जबकि 26 नवंबर को मतदान होगा। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत चुनाव कराएं जाएंगे।
मेरठ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव कराने के अधिकार को लेकर महामंत्री नरेश दत्त शर्मा की याचिका पर गत नौ अक्टूबर को ही हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया था।
चुनाव को लेकर मंगलवार को एल्डर्स कमेटी की बैठक दोपहर में कचहरी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में हुई।
बैठक के बाद एल्डर्स कमेटी के कार्यकारी चेयरमैन ब्रहमपाल सिंह ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। वहीं, चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ ओपी शर्मा, जगत सिंह, जगदीश गिरी, अयाज अहमद व सुबोध सिंह रहेंगे।
यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम