1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ: बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम घोषित

मेरठ: बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम घोषित

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ: बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम घोषित

मेरठ – बार एसोसिएशन के वर्ष-2020-21 के लिए होने वाले बहुप्रतीक्षित वार्षिक चुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया गया।

आगामी 18 नवंबर को नामांकन पत्र भरे जाएंगे, जबकि 26 नवंबर को मतदान होगा। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत चुनाव कराएं जाएंगे।

मेरठ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव कराने के अधिकार को लेकर महामंत्री नरेश दत्त शर्मा की याचिका पर गत नौ अक्टूबर को ही हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया था।

चुनाव को लेकर मंगलवार को एल्डर्स कमेटी की बैठक दोपहर में कचहरी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में हुई।

बैठक के बाद एल्डर्स कमेटी के कार्यकारी चेयरमैन ब्रहमपाल सिंह ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। वहीं, चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ ओपी शर्मा, जगत सिंह, जगदीश गिरी, अयाज अहमद व सुबोध सिंह रहेंगे।

यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम

  • मतदाता सूची का प्रकाशन-10 नवंबर-सुबह-11 बजे।
  • मतदाता सूची पर आपत्ति-11 नवंबर-दोपहर-तीन बजे।
  • अंतिम सूची का प्रकाशन-12 नवंबर-दोपहर-तीन बजे।
  • नामांकन पत्र जमा होंगे-18 नवंबर-सुबह-10:30 से शाम-4 बजे।
  • नामांकन पत्रों की जांच-18 नवंबर-शाम-4:30 बजे।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...