कांग्रेस के किले छिंदवाड़ा में कमलनाथ को झटके-पर-झटके मिल रहे हैं। कांग्रेस के अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह के बाद अब छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहके ने भी भाजपा का दामन पकड़ लिया है। उन्होंने भोपाल सीएम हाउस पहुंचकर सीएम डॉ. मोहन यादव के मौजूदगी में भाजपा के सदस्यता को ग्रहण किया।
बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात कल रविवार को हुई थी, तभी से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर सरगर्मियां तेज हो गई थी। इस मुलाकात में कर्मचारियों के विभिन्न वर्गों के समस्याओं को लेकर भी गहन चर्चा हुई। जिसपर सीएम ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद गहन चर्चा की जाएगी और लोगों के हित में निर्णय लिया जाएगा।
सूत्रों की माने तो रविवार रात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन से छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके और सभापति प्रमोद शर्मा से मिले थे। वहीं इस मुलाकात में यह भी तय हो गया कि विक्रम और सभापति प्रमोद के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी राजनेता भाजपा का दामन थामेंगे।