1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा: भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों की भुखमरी जैसे हुए हालात

मथुरा: भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों की भुखमरी जैसे हुए हालात

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मथुरा: भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों की भुखमरी जैसे हुए हालात

(मथुरा से शुभंम चौधरी की रिपोर्ट)

मथुरा में हुई ओलावृष्टि के कारण किसान भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। जिस कारण लगातार किसान सरकार से और प्रशासन से गुहार लगाता चला जा रहा है मगर प्रशासन की ओर से कोई संदेश नहीं आया है। तो वहीं, किसानों की अगर मानें तो अभी तक कोई मदद नहीं मिल पाई है, किसान की फसल का जो बीमा न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी है वह बीमा करती है।

किसानों का कहना है कि, जब हमारी फसल का बीमा है तो वह हमें क्यों नहीं मिल पा रहा है। इसी को लेकर किसानों ने बीमा कंपनी के ऑफिस में ताला मारी कर दी, जिससे बीमा कंपनी का कार्य भी प्रभावित हो गया और गेट पर बैठकर किसानों ने नारेबाजी भी की। मगर किसानों के धरने पर कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। किसानों का साफ तौर पर आरोप है कि, बीमा कंपनी अपनी तरफ से कह रही है कि, किसानों को 98 करोड रुपया दिया जा चुका है।

किसानों का कहना है पैसे ही नहीं मिले हैं। जबकि किसानों का 90 परसेंट नुकसान हुआ है और मांग की है जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो जाता हम यहीं बैठे रहेंगे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसानों को समझाया तब ऑफिस का ताला खोला गया। इस मामले में न्यू इंडिया इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक का कहना है कि, अपने क्लेम को लेकर किसानों में आक्रोश है। कई टीमें मिलकर सर्वे करती है उसके बाद ही फैसला किया जाता है। वैसे तो 57 करोड रुपए पूरे मथुरा जिले को हमारी ओर से गया है और धीरे-धीरे और लोगों को भी पैसा जा रहा है कुछ बैंक की कमी है उस कारण देर हो रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...