1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कोरोना वायरस से जंग में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दान किेए 50 लाख रुपए

कोरोना वायरस से जंग में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दान किेए 50 लाख रुपए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस से जंग में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दान किेए 50 लाख रुपए

भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है, जिसको रोकने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत पर 21 दिन का लॉकडाउन लगाया। इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए अब धीरे-धीरे खेल जगत के सभी खिलाड़ी मदद के लिए आगे आ रहें हैं। बताते चले, शुक्रवार को पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से जंग में 50 लाख रुपए की सहायता की है। सचिन ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष में और 25 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए है।

बता दे, सचिन पहले ही कई सामाजिक संस्थाओं और चैरिटी से जुड़ें हैं और अब राज्य सरकार और केंद्र सरकार की मदद करना चाहते है। सचिन के अलावा इस जानलेवा महामारी के खिलाफ आगे आने वाले खिलाड़ियों में पठान बंधुओं का भी नाम प्रमुख है। इरफान और यूसुफ ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेस मास्क दान किए हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे स्थित एक एनजीओ के माध्यम से 1 लाख रुपये का योगदान दिया।

क्रिकेटर्स के अलावा पहलवान बजरंग पुनिया और धावक हिमा दास कुछ ऐसे नाम हैं, जिन्होंने कोविड-19 के खिलाफ जंग में अपना वेतन दान किया है। शटलर पीवी सिंधु ने भी गुरुवार को 10 लाख रुपये की मदद की। इस ओलंपिक मेडलिस्ट ने तेलंगाना और आंध्रप्रदेश सरकार को पांच-पांच लाख रुपये दान में दिए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...