1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर पुलिस को चकमा देकर लूट का आरोपी हुआ फरार, पढ़े

कानपुर पुलिस को चकमा देकर लूट का आरोपी हुआ फरार, पढ़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर पुलिस को चकमा देकर लूट का आरोपी हुआ फरार, पढ़े

पनकी नारायणा कोविड अस्पताल से लूट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर अजय कुमार पटेल ने बताया कि बीते 1 सप्ताह पूर्व बादशाहीनाका थाने से आरोपी कन्हैया कश्यप लूट के मामले में पकड़ा गया था।

बर्रा अपहरण कांड के आरोपी से वह आरोपी तनु बाजपेई व राम जी की कोविड-19 की जांच कराई गई तो तीनों युवक कोरोना पॉजिटिव निकले।

जिसके बाद उन्हें अस्थाई जेल चौबेपुर में रखा गया था। रविवार को तीनों आरोपियों को नारायणा कोविड अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।

कन्हैया कश्यप सेकंड फ्लोर के कमरे में भर्ती था। उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन से करीब 4 सिपाही सुरक्षा में लगाए गए थे। देर रात आरोपी कमरे की खिड़की तोड़कर भाग निकला सुबह जब हॉस्पिटल के कर्मचारी उसे नाश्ता देने के लिए कमरे में गया तो युवक कमरे से गायब था।

अंदर जाकर देखा तो कमरे की खिड़की भी टूटी पड़ी थी । कर्मचारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजय कुमार पटेल सहित पनकी थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा।

वही डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने घटना की जाँच पड़ताल क्षेत्रधिकारी अजय कुमार पटेल को सौंपी है। क्षेत्राधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर का कहना है कि तीन टीमें आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगाई गई है । जल्द फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...