1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. घर में ऐसी हरकत करती नजर आयी मलाइका अरोड़ा, VIDEO हुआ VIRAL

घर में ऐसी हरकत करती नजर आयी मलाइका अरोड़ा, VIDEO हुआ VIRAL

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
घर में ऐसी हरकत करती नजर आयी मलाइका अरोड़ा, VIDEO हुआ VIRAL

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

मुंबई: इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस और टोंड बॉडी के लिए पहचानी जानी वाली  एक्ट्रेस  मलाइका अरोड़ा के लिए उनकी उम्र महज एक संख्या है। मलाइका अरोड़ा 47 साल की है लेकिन आज भी उनकी फिटनेस और उनकी एनर्जी 27 साल वाली है। सोशल मिडिया पर मलाइका काफी एक्टिव रहती है। अपने इंस्टाग्राम पर आये दिन मलाइका फोटोज और विडियो पोस्ट करती रहती है। अभी हाल ही में मलाइका ने एक विडियो शेयर की है जिसमें वो विडियों के माध्यम से अपनी रोज की शरारतों को बयां कर रही है।

दरअसल, मलाइका ने एक विडियो शेयर किया है जिसमें वो एक पपी के साथ खेलती हुई नजर आ रही है। इस विडियों में मलाइका अपने डेली जिम वियर मे नजर आयी।आप भी देखिए मलाइका घर में कैसे मस्ती करती है।

 

अपने इंस्टाग्राम पर इस विडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा -“हमारी प्यारी छोटी सी कोको के साथ मेरी हर रोज की शरारतें। ऐसा मैं कैस्पर के लिए नहीं कह सकती जो कोको से डरा हुआ है।”

बता दें कि हाल ही में मलाइका ने अपने विकेंड पर कचौड़ी समोसा खाकर इंजाय किया था , जिसकी विडियों भी मलाइका ने अपने इंस्टा पर अपलोड की थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...