1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैनपुरी: जल्द आएंगे ग्रीन जोन में

मैनपुरी: जल्द आएंगे ग्रीन जोन में

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मैनपुरी: जल्द आएंगे ग्रीन जोन में

मैनपुरी: शुक्रवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी अजय कुमार पांडेय ने लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए ग्रामीण और कस्बाई इलाकों का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम अंजनी, करीमगंज और कस्बा कुरावली जाकर लोगों से संवाद किया और लॉकडाउन पर चर्चा की। वहीं, डीएम ने कहा कि जनपद के लोगों ने लॉकडाउन का बखूबी पालन किया है जिसका असर है कि मैनपुरी में कम लोग शिकार हुए। उन्होंने अपील की कि आगे भी जनपद के लोग इसी तरह लॉकडाउन का पालन करें। मैनपुरी अभी ओरेंज जोन में है, लोगों ने सहयोग दिया तो ग्रीन जोन में आ जाएगा।

डीएम ने जानकारी दी कि बिजली पंखा, कृषि मशीनरी, ऑटो, खाद-बीज, बिल्डिंग मैटेरियल, किताब-कॉपी विक्रेता, फोटो स्टेट, आरओ रिपेयरिंग आदि दुकानदारों से वार्ता करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी का पालन करें और ग्राहकों से कराएं। मुंह पर मास्क, गमछा लगाकर ग्राहकों को सामान की आपूर्ति करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...