मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के रोडवेज बस डिवाइडर से टकरा गई। बतादें कि, यह बस सिद्धार्थनगर में छात्रों को छोड़ने के बाद अलीगढ़ लौट रही थी। हादसे में चालक सहित पांच लोग चोटिल हो गए। सभी को सैफई मेडिकल कॉलेज से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
वहीं, अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों लेकर सिद्धार्थनगर गई थी। छात्रों को छोड़ने के बाद बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस होते ही अलीगढ़ लौट रही थी। रविवार तड़के तकरीबन पौने पांच बजे बस करहल थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 89 के पास डिवाइडर से टकरा गई।