देश में कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए सरकार ने लाॅकडाउन लगाया हुआ है। महाराष्ट्र सरकार ने लाॅकडाउन का पालन न करनेेे वालो पर सख्ती करने के निर्देश दिए है।
इसी बीच महाराष्ट्र के पुणे से एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस लाॅकडाउन का पालन न करने वालो से योग करवाती नजर आ रही है। पुलिस ने बताया कि ये लोग सुबह की सैर करने के लिए लाॅकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे, जिसके कारण उन्हें पुणे के बिबवेवाडी क्षेत्र में ही योग करवाया गया है।
बता दें, भारत में लगातार कोरोना के बढते खतरे को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लाॅकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। केवल महाराष्ट्र में ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग तीन हजार हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 400 के पार चली गई।