1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अगर अखिलेश बाबू की सरकार बनी तो माफिया जेल से बाहर होंगे: अमित शाह

अगर अखिलेश बाबू की सरकार बनी तो माफिया जेल से बाहर होंगे: अमित शाह

अमित शाह भाजपा प्रत्‍याशी बहोरन लाल मौर्य के समर्थन में रैली करने भोजीपुरा पहुंचे। भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट में उन्‍होंने विपक्ष पर जमकर सियासी तीर चलाए। साथ ही सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अगर अखिलेश बाबू की सरकार बनी तो माफिया जेल से बाहर होंगे: अमित शाह

अमित शाह भाजपा प्रत्‍याशी बहोरन लाल मौर्य के समर्थन में रैली करने भोजीपुरा पहुंचे। भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट में उन्‍होंने विपक्ष पर जमकर सियासी तीर चलाए। साथ ही सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।

गृह मंत्री अमित शाह ने भारत माता की जय के साथ संबोधन शुरू किया। कहा कि पहले चरण में मतदान के बाद सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है। 300 सीटों के पार जाकर भाजपा की सरकार बनने वाली है। पहले माफिया देखकर पुलिस भागती थी। आज पुलिस का सायरन सुनते ही गुंडे भागते हैं।

आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका बड़ा नाम था, अब जेल में हैं। ऐसे माफिया जेल में ही रहें या नहीं ? सपा की सरकार आई तो जेल से बाहर आ जाएंगे ये सब। मोदी सरकार ने हर गरीब का साथ दिया है। गैस सिलिंडर, बिजली मकान दिए। खुद को समाजवादी कहने वाले बताएं कि अब तक गरीबों के लिए क्यों नहीं सोचा

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने सबको फ्री टीका लगवाया।हर व्यक्ति को फ्री अनाज, दलहन दिया। हमने अब से सभी किसानों को फ्री बिजली देने का वादा किया है। हम प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करेंगे। माफिया को यूपी मे घुसने नहीं देंगे। हम धारा 70 हटाना चाहते थे तो सपा, बसपा विरोध करती थी।

अखिलेश कहते थे कि खून की नदियां बहेंगी। जब हटाया तो किसी की कंकड़ फेंकने की हिम्मत भी नही हुई। कांग्रेस को सरकार में पाकिस्तान हमारे सैनिकों के सिर काट ले जाती थी। हमारे समय में पुलवामा हुआ तो घर मे घुसकर मारा। भाजपा सरकार ने सेना का मनोबल बढ़ाने का काम किया है।

वहीं, अमित शाह ने आंवला में आयोजित जनसभा में कहा की प्रदेश में योगी की सरकार में अपराध बहुत कम हुए हैं। सपा-बसपा के शासन में माफियाराज हावी था। उन्हें सीएम योगी ने जेल भेजा है। विकास कार्यों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार ने पांच साल में यूपी को देश में दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाया है। एक मौका और दे दो पहले नंबर की अर्थव्यवस्था बना देंगे।

हम धारा 370 हटाना चाहते थे और अखिलेश बाबू विरोध करते थे, कहते थे कि खून की नदियां बहेंगी। पुलवामा कांड की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक स्ट्राइक के बाद अब कोई भी हमारी सीमा और सेना की ओर आंख उठाकर भी नहीं देख सकता।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...