विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना वायरस का हवाला देकर 26 मार्च तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। जिससे आज बहुमत परीक्षण नहीं हो पाया हैं। इससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन अपना अभिभाषन पढे़ बिना ही सदन से चले गए।
राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि सब लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं हुए सविंधान की रक्षा करें। यह मध्यप्रदेश के गौरव की रक्षा है। हर विधायक शांतिपूर्ण तरीके से अपना दायित्व निभाएं।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को एक पत्र लिखकर बहुमत परीक्षण रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि वर्तमान स्थिति में बहुमत परीक्षण करना लोकतंत्र के विरूद्ध है।