1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मध्यप्रदेश: कांग्रेसी विधायकों को भोपाल के होटल ले जाया गया

मध्यप्रदेश: कांग्रेसी विधायकों को भोपाल के होटल ले जाया गया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मध्यप्रदेश: कांग्रेसी विधायकों को भोपाल के होटल ले जाया गया

मध्यप्रदेश में जारी सियासी हलचल के बीद जयपुर में ठहरे हुए 82 कांग्रेसी एवं निर्दलयी विधायकों को भोपाल पहुंच गए। इन विधायकों को कड़ी सुरक्षा के बीद भोपाल के एक मैरियट होटल में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ थोड़ी देर में इन विधायकों से मुलाकात करने होटल पहुंच सकते है।

वहीं शाम को मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में सोमवार को होने वाले बहुमत परीक्षण को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी। कहा जा रहा है कि सोमवार को विधायक मुख्यमंत्री निवास से सीधे विधानसभा पहुंचेंगे।

कांग्रेस और भाजपा ने व्हिप जारी कर, विधायकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए

कांग्रेस और भाजपा ने सोमवार को विधानसभा मेें होने वाले बहुमत परीक्षण को लेकर सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है। दोनों दलों ने सभी विधायकों को सोमवार को विधानसभा में उपस्थित रहने का निर्देश भी दिया है। बताया जा रहा हैं कि गुरूग्राम में ठहरे भाजपा विधायक भी आज-कल में भोपाल पहुंच जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...