रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
मुंबई : बॅालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने डांस, दमदार एक्टिंग खासतौर पर अपने एक्सप्रेशंस के लिए जानी जाती हैं । एक्सप्रेशन क्विन माधुरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है । इसी बीच उन्होंने एक बार फिर कुछ वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है । जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है ।
दरअसल, माधुरी दीक्षित इन दिनों कलर्स के अपकमिंग शो डांस दीवाने की शूटिंग कर रही हैं । माधुरी ने डांस दीवाने के मंच से ही 60s के जमाने के दिग्गज कलाकारों के साथ गानों पर जुगलबंदी करते हुए वीडियो शेयर की है । बता दें कि डांस दीवाने के मंच पर एक्ट्रेस आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलन पहुंचे थे । जिनके साथ माधुरी ने जमकर वीडियो बनाएं ।
View this post on Instagram
माधुरी दीक्षित ने अदाकारा वहीदा रहमान के साथ अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की । जिसमें वो ‘पान खाए सैंया हमारो’पर एक्सप्रेशंस देती नज़र आ रही है औऱ वहीदा रहमान उनका साथ दे रही हैं । माधुरी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘पान खाए सैंया हमारो ।’
View this post on Instagram
साथ ही माधुरी ने अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर हेलन के साथ भी वीडियो बनाया । उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मुंगड़ा । वीडियो में धक-धक गर्ल माधुरी हेलन के साथ मुंगड़ा गाने पर एक्सप्रेशंस दे रही हैं । दोनों सीट पर बैठे-बैठे डांस भी करना शुरू कर देते हैं ।
View this post on Instagram
इसके अलावा माधुरी ने एक्ट्रेस आशा पारिख के साथ भी गाने पर एक्सप्रेशंस दिए । जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया । माधुरी दीक्षित ने आशा पारेख के साथ ‘अच्छा तो हम चलते हैं’ गाने पर जबरदस्त दिए । वीडियो में दोनों की जुगलबंदी कमाल की लग रही थी ।
बता दें कि ये तीनों वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही लाखों बार देखे जा चुके हैं । लोग इन वीडियोज़ को एक बार नहीं बार-बार देख रहे हैं । साथ ही मज़ेदार कमेंट भी कर रहे हैं । सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है ।