{ लखनऊ से तबरेज़ की रिपोर्ट }
ऑल इंडिया शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास का मुरादाबाद में हुई घटना पर बयान आया है जिसमे उन्होंने घटना की निंदा की है। आइये जानते है उन्होंने क्या कहा –
जिस तरीके से डॉक्टर और पुलिस पर हमले हो रहे हैं मैं घोर शब्दो में निंदा करता हूं, आज जो कुछ भी सरकारे कर रही है हमें बचाने और सुरक्षा के लिए कर रही है।
कोई अगर चेक करने आ रहा तो हमें आगे आकर चेकअप करवाना चाहिए न की पथराव करना चाहिए।
जो लोग इस तरह की शरारत कर रहे हैं उनको बाज़ आना चाहिए, अपनी जान, अपनी फैमली की जान और अपने मुल्क को बचाना चाहिए।
जिस तरह से दूसरे मुल्क में मरीज़ बढ़ रहे हैं, हमारी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है और हमारे मामले बहुत कम है ,अभी भी कोरोना यही पर दब सकता है।