1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ : जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने आज कोविड-19 के दृष्टिगत बैठक की

लखनऊ : जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने आज कोविड-19 के दृष्टिगत बैठक की

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ : जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने आज कोविड-19 के दृष्टिगत बैठक की

जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने आज कोविड-19 के दृष्टिगत उपचार, धनात्मक व्यक्तियों की कोविड केयर सेण्टर के माध्यम से देखभाल, कन्टेनमेंट जोन में प्रोटोकाॅल के अनुसार अनुपालन के सम्बन्ध में बैठक करते हुये उक्त निर्देश अधिकारियों को दिये।

कोविड केयर सेण्टर के विषय में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि चिन्हित किये गये सभी कोविड हाॅस्पिटल के सुचारू रूप से संचालन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सुदृढीकरण हेतु अधिकारियों को नामित करते हुये व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें।

उन्होंने कहा कि नामित अधिकारी प्रतिदिन अनिवार्य रूप से कोविड अस्पतालों को निरीक्षण करेगे और प्रतिदिन प्रत्येक चिकित्सालयों में प्रातः एवं सायं 10-10 भर्ती मरीजों से दूरभाष पर फीडबैक लेंगे।

जिलाधिकारी नेे कहा कि इसके साथ ही वहां के अन्य व्यवस्थाओं विशेषकर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति, समुचित औषधियों की आपूर्ति एवं उपलब्धतता आदि के सम्बन्ध में निर्धारित मानकों के अनुसार अपनी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौंपेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...