1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ: डीजीपी एचसी अवस्थी का पुलिसकर्मियों को संदेश, सुनिए क्या कहा

लखनऊ: डीजीपी एचसी अवस्थी का पुलिसकर्मियों को संदेश, सुनिए क्या कहा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ: डीजीपी एचसी अवस्थी का पुलिसकर्मियों को संदेश, सुनिए क्या कहा

{ लखनऊ से अनुज की रिपोर्ट }

लॉक डाउन के दौरान कॉरोना फाइटर्स के रूप में व्यवसायिक दक्षता एवं उत्कृष्ट व्यवहार का प्रदर्शन कर आमजन की सहायता करने वाले यूपी पुलिस कर्मियों के नाम डीजीपी यूपी एचसी अवस्थी ने एक सन्देश जारी किया है।

अपने इस सन्देश में उन्होनें कहा, भारत समेत विश्व के देश कोरोना महामारी का सामना कर रहे और कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अत्यंत आवश्यक है।

लॉक डाउन का पालन कराने और असहाय लोगों को मदद देने आपका धन्यवाद देता हूँ, आपके अनुशासन और उच्च कोटि के सेवा भाव की प्रशंसा करता हूँ।

आपके कार्य की मीडिया के साथ साथ लोगों ने भी सराहना की है और यूपी पुलिस कर्मियों की प्रशंसा सुनकर मुझे गर्व होता है।

यूपी सरकार ने पुलिस कल्याण के लिए ₹56 करोड़ की धनराशि दी है, यूपी सरकार की तरफ से ₹50 लाख का बीमा भी दिया गया है।

प्रदेश के सभी पुलिस लाइन, कार्यालय, थाना, चौकी का सैनिटाइजेशन कराया गया, ड्यूटी के दौरान अपने खान-पान और सुरक्षा का ध्यान रखें।

मास्क, ग्लव्स और जरूरत पड़ने पर पीपीई का भी इस्तेमाल करें, आप सभी ने मिलकर ₹20 करोड़ का योगदान कोविड केयर फंड में भी दिया है उसका धन्यवाद।

यूपी पुलिस के इसी व्यवसायिक दक्षता और उत्कृष्ट व्यवहार की जरूरत है, आपका अनुशासन और कार्य यूपी पुलिस को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...