प्रदेश में अब जैसे जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है वैसे वैसे मरीजों की संख्या में वृद्धि होती दिखाई दे रही है। कल एक ही दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 1346 नए मरीज मिले, दरअसल कल 29,962 लोगों की कोरोना जांच की गई।
आपको बता दे कि इससे पहले पांच जुलाई 1155 कोरोना वायरस के रोगी मिले थे और इस दिन भी करीब 29 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई थी।
सरकार का कहना है कि फिलहाल अब हर दिन कोरोना वायरस के 30 हजार नमूनें जांचे जाएंगे। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना के अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 29660 पहुंच गया है।
वहीं, पिछले 24 घंटों में 518 लोगों को डिस्चार्ज किया है। अभी तक 19627 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा कल 18 मरीजों ने दम तोड़ दिया और अब तक 827 रोगी दम तोड़ चुके हैं।
यूपी में एक दिन में जो रिकार्ड 1346 नए मरीज मिले उनमें मेरठ में 51, नोएडा में 115, लखनऊ में 196, कानपुर में 40, गाजियाबाद में 149 रिकॉर्ड मरीज मिले है।