{ लखनऊ से अनुज की रिपोर्ट }
कोरोना लॉकडाउन के कारण पावर कॉरपोरेशन के करीब 550 अवर अभियंता और सहायक अभियंताओं की नियुक्ति प्रक्रिया रुक गयी है और अब पावर कॉरपोरेशन अगले महीने चयनित अभियंताओ के दस्तावेजों की जांच करेगा।
विद्युत सेवा आयोग के अंतर्गत सीधी भर्ती के माध्यम से सहायक अभियंता के पदों पर चयनित किया गया था, चयनित अभियंताओं को एक, दो और चार मई को कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही होनी थी।
लेकिन लॉकडाउन के कारण अब 15, 16 और 18 मई को सरोजनीनगर स्थित विद्युत प्रशिक्षण संस्थान में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी, वहीं विद्युत सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती में चयनित अवर अभियंताओं के अभिलेखों की जांच 20, 21 और 22 मई को होगी।
पावर कॉरपोरेशन ने अवर अभियंताओं और सहायक अभियंताओं के रिक्त पदों के लिए पिछले साल विज्ञापन निकाला था और इसमें करीब 296 अवर अभियंता और 248 सहायक अभियंताओं के पद थे।