{ प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट }
जहां आज सभी देशों में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस सभी डॉक्टरों की समझ से परे बना हुआ है वहीं उत्तर प्रदेश के एक विधायक ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी कर कोरोना वायरस का इलाज बता दिया है, जी हां कोरोनावायरस को लेकर पहले भी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कई बयान देखे जा चुके हैं।
लेकिन इस बार विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जो बताया उसे देखकर सभी वैज्ञानिक भी हैरान है विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने वीडियो में बताया कि प्याज के ऊपर नमक डालकर खाने से कोरोना वायरस समाप्त हो जाता है।
अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमित है तो वह प्याज के ऊपर नमक डाल कर खा ले उसके असर से कोरोना नाम का जो संक्रमित वायरस व्यक्ति के अंदर है वह पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा यह कहना है इनका।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रशासन के लिए यह भी निर्देश जारी कर दिए हैं कि अगर लोनी प्रशासन ने मीट की दुकानों को मंगलवार तक बंद नहीं कराया तो विधायक सड़क पर उतरकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्य को पूरा करेंगे।