LKO NEWS: आज लखनऊ में क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लखनऊ के बारादरी में आयोजित ‘क्राफ्टरूट्स’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
वही इस अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की बेटी अनार पटेल, संग डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और मंत्री नंद गोपाल नंदी भी मौजूद रहे |
आपको बता दें कि हस्तशिल्प कारीगरी का यह कार्य पीढ़ी दर पीढ़ी का होता है। इन लोगों की पीढ़ियों के हाथों में एक अलग ही हुनर होता है। इस क्राफ्ट के कोर्स में डिग्री, डिप्लोमा या पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए छूट दी जाती है।
इसके साथ ही कैसरबाग सफेद बारादरी में आज से लेकर 19 नवंबर तक तक क्रॉफ्टरूट्स प्रदर्शनी लगेगी। इस प्रदर्शनी का लुफ्त उठाते हुए राज्यपाल ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के मॉडल की साड़ियों को भारत में बनाए जाने की खूब सराहना की |
दरअसल, कारीगर के स्वय बेचने पर हस्तशिल्प से जुड़े उत्पाद अब बड़े शोरूमों में कम दामों पर ही मिलेंगे। इसके साथ ही इस प्रदर्शनी अब तक भारत के विभिन्न मेट्रो शहरों के साथ-साथ दुबई अमेरिका, सिंगापुर और अन्य देशों में सात से अधिक प्रदर्शनी का आयोजन कर चुका है. जिससे भारतीय सांस्कृतिक की पहचान एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही है।