1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एशिया के सबसे अमीर आदमीं मुकेश अंबानी अपनी सुरक्षा पर खर्च करते हैं करोड़ो रुपये, मिली है ये सुरक्षा

एशिया के सबसे अमीर आदमीं मुकेश अंबानी अपनी सुरक्षा पर खर्च करते हैं करोड़ो रुपये, मिली है ये सुरक्षा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एशिया के सबसे अमीर आदमीं मुकेश अंबानी अपनी सुरक्षा पर खर्च करते हैं करोड़ो रुपये, मिली है ये सुरक्षा

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

मुंबई: महाराष्ट्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एशिया के सबसे अमीर रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक अनजान स्कॉर्पियों गाड़ी दिखी। आपको बता दें कि इस अनजान गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई हैं। इतना ही नहीं पुलिस के सूत्रों की मानें तो लावारिस स्कॉर्पियों की जब जॉच की गई तो उसमें से एक बैग भी मिला है। इस बैग में मुंबई इंडियंस लिखा था और उस बैग में चिट्ठी मिली है।

एंटिलिया के बाहर स्कॉर्पियों में जिलेडिन की छड़े बरामद होने के बाद मुंबई की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं मुकेश अंबानी के घर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज हम आपको बताते हैं कि मुकेश अंबानी अपने सुरक्षा के लिए कितने रुपये खर्च करते हैं। अमर उजाला की खबरों के मुताबिक…

रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी अपने बिजनेस को लगातार बढ़ाते रहते हैं। वो अपनी टीम के साथ मिलकर लगातार वो प्रयास करते हैं, जिनसे उनके बिजनेस में दिन-रात बढ़ोतरी देखी जाती है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के सुरक्षा के लिए Z प्लस सिक्युरिटी मिली हुई है। जिसका महीने का खर्चा 20 लाख रुपये है।आपको बता दें कि ये खर्चा  अंबानी खुद ही उठाते हैं। Z प्लस सुरक्षा होने के कारण मुकेश अंबानी की सुरक्षा में एक समय पर 55 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। इनमें 10 एनएसजी और एसपीजी कमांडो के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी होते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अंबानी के पास 170 से ज्यादा कारें हैं। इन कारों में उनकी एक कार बीएमडब्ल्यू 760Li  है जो पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है। अंबानी के कड़ी सुरक्षा में ये कार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आपको बता दें कि इस कार की कीमत 8 करोड़ 50 लाख रुपये है। इस कार में लैपटॉप, टीवी स्क्रीन, कॉन्फ्रेंस सेंटर जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं। इसके अलावा अंबानी के पास बेंटले, रोल्स रॉयस जैसी कई लग्जरी व महंगी गाड़ियां हैं।

जबकि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इसमें हथियारों से लैस दस सीआरपीएफ कमांडो नीता की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। नीता अंबानी देशभर में जहां भी जाती हैं, ये सिक्युरिटी गार्ड्स उनकी हिफाजत करते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...